नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Nikki Bhati Brutal Murder: ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की भाटी की दहेज विवाद में दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। निक्की को जिंदा जलाने के आरोप में विपिन भाटी के अलावा सास समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी तक निक्की हत्याकांड की वजह पति विपिन की मर्सिडीज और लाखों कैश बताया जा रहा था। तफ्तीश कर रही पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन ही निक्की और विपिन भाटी में जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़े की वजह थी निक्की का अपनी बहन कंचन के साथ फिर से ब्यूटी पार्लर खोलने का प्लान। पुलिस के मुताबिक, विपिन ने निक्की को कहा कि रील्स बनाने और पार्लर चलाने की इजाजत उनके परिवार में नहीं है। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और विपिन ने निक्की से मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के करीब द...