वॉशिंगटन, जनवरी 3 -- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उनका अंजाम क्या होगा? ऊटा के सीनेटर माइक ली का दावा है कि मादुरो के खिलाफ अमेरिका में क्रिमिनल चार्जेज पर केस चलेगा। माइक ली ने बताया कि उन्हें यह जानकारी अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने दी है। एक्स पर एक निजी अकाउंट पर लिखी पोस्ट में यह बातें कही हैं। ली ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई संभवतः संविधान के अनुच्छेद II के तहत राष्ट्रपति के अंतर्निहित अधिकार के अंतर्गत आती है ताकि अमेरिकी कर्मचारियों को वास्तविक या निकटवर्ती हमले से बचाया जा सके। मार्को रुबियो ने क्या बतायामाइक ली ने लिखा है कि मैंने अभी मार्को रुबियो से फोन पर बात की। उन्होंने मुझे बताया कि निकोलस मादुरो को अमेरिकी कर्मियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि उन्हें अमेरिका ...