नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ज्यादा बदलाव तो नहीं देखने को मिले, मगर फिलहाल नंबर-1 पर बैठे निकोलस पूरन और नूर अहमद के सिर से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप का खतरा जरूर मंडराने लगा है। पूरन और नूर दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में फुस्स साबित हुए जिस वजह से वह अपनी लीड नहीं बढ़ा पाए। पूरन ने LSG vs CSK मैच में मात्र 8 रन बनाए, वहीं नूर अहमद के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। तो आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो निकोलस पूरन और नूर अहमद से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप छीन सकता है। यह भी पढ़ें- मुझे ये अवॉर्ड क्यों.CSK को जीत दिलाने पर धोनी बने सबसे उम्रदराज POTMIPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ...