लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोभना टोपनो के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 तथा कोटपा अधिनियम, 2003 के तहत सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान लातेहार और मनिका थाना क्षेत्र के रांची रोड सहित विभिन्न स्थानों पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर एवं टोबैको कंट्रोल सेल के जिला परामर्शदाता नागेंद्र कुमार के नेतृत्‍व में चलाया गया। जांच के दौरान कुल 12 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिनमें तीन खाद्य प्रतिष्ठानों में हल्दी व धनिया जैसी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की गई। दुकानदारों को अपने प्रतिष्‍ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अखाद्य रंगों का प्रयोग नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई। एक दुकान को खाद्य लाइसेंस नहीं दिखाने पर नोटिस जारी किया गया। जिन दुकानों में कोटपा ...