मथुरा, नवम्बर 23 -- मथुरा। ठा. श्री निकुंज बिहारी वृंदावन के 50वें पंच दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के तृतीय दिवस पर रासलीला का भव्य मंचन हुआ। इसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर विराजमान अष्टसखी परिसेवित प्रिया-प्रियतम की स्तुति करते हुए ब्रज जन आनंदित दिखाई दिए। महोत्सव में प्रातःकाल अखंड पंच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन भी किया जा रहा है। श्री राम जिवाई सत्संग ट्रस्ट की अध्यक्ष मधुवाला अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष ट्रस्ट अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। ट्रस्ट की स्थापना वृंदावन की पावन भूमि में ठा. निकुंज बिहारी की लीलाओं के यशोगान के लिए गृहस्थ संत जानकीनाथ आनंद एवं पुष्पा आनंद ने की थी। महोत्सव का आयोजन पुष्टिमार्गीय श्रीकृष्ण लीला संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। पंच दिवसीय महोत्सव में स्थानीय श्रद्धालुओं के सा...