देवघर, जुलाई 7 -- सीए (चार्टर अकाउंट्स) की परीक्षा में निकिता सिंह ने सफलता अर्जित की है। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार सहित सभी रिश्तेदारों व जान पहचान वालों में हर्ष व्याप्त है। जुमई जिला के मांगोबंदर निवासी निकिता के पिता रणवीर सिंह वर्तमान में देवघर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। निकिता की सफलता पर उन्होंने बताया कि शुरू से ही मेधावी निकिता अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे तन्मयता के साथ पढ़ाई में जुटी रही। जिसकी वजह से उसने पहली बार में इतनी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दी है। कहा कि अनुशासन व नियमित तरीके से पढ़ाई करें तो लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा। कुछ परेशानी आएगी, उस दौर में खुद को संयमित रखते हुए अपनी साधना में लगे रहें तो सफलता मिलना तय है...