हल्द्वानी, जनवरी 24 -- हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रतिष्ठित पीएचडी छात्रवृत्ति के चयनित शोधार्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की शोध छात्रा निकिता भट्ट को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है। निकिता वाणिज्य विभाग में डॉ. रितुराज पंत के निर्देशन में शोध कर रही हैं। चयनित शोधार्थी को शासन के निर्धारित नियमों के अनुसार प्रति माह 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। निकिता की उपलब्धि पर वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. रितुराज पंत, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. दिनेश चंद्रा, डॉ. मंजरी चौधरी, डॉ. रुचि रजवार ने खुशी जताई। फोटो- निकिता भट्ट

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...