बिजनौर, अप्रैल 6 -- बिजनौर। निकाह से बचने के लिए आरोपी युवक के भाई ने अधेड़ को घर से बुलाकर ले जाने के बाद मारपीट कर गंगा में फेंकने का प्रयास किया। तलाश के दौरान अधेड़ गंगा किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने कोतवाली शहर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली शहर में एकत्र परिजनों के अनुसार एक गांव निवासी आबिद की बेटी का प्रेम प्रसंग करीब सात वर्षों से गांव निवासी एक युवक से चल रहा था। बताया जाता है कि युवक व युवती दोनों शादी को राजी है, लेकिन युवक के परिजन राजी नहीं है। जिसके चलते करीब तीन दिन पहले आबिद ने युवक पक्ष के खिलाफ चौकी पुलिस को तहरीर दी थी। बाद में दोनों पक्षों में निकाह करने की रजामंदी हो गई थी। आरोप है कि रविवार की दोपहर गांव निवासी एक युवक आबिद को बुलाकर गंगा किनारे ले गया। जहा...