अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के अलहदादपुर नींवरी में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने निकाह वाले घर में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने दूल्हे समेत कई परिजनों को लाठी-डंडों और ईंटों से पीटा। फिर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। लेकिन, फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। पुलिस के अनुसार एक दिन पहले आरोपी घर के सामने से बार-बार गुजर रहा था तो लोगों ने उससे भी मारपीट कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए वह अपने साथियों को लेकर पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे तमंचा बरामद हुआ है। रोरावर के अलहदादपुर नीवरी निवासी साहबुद्दीन पुत्र महबूब खां के बेटे वाजिद का निकाह मोहल्ले की ही अफसाना पुत्री राजू के साथ तय हुआ है। रविवार यानी 26 अक्टूबर को निकाह होना तय हुआ। निकाह से पहले शुक्रवा...