सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। सहारनपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में उसके साथ रही जिले की ही रहने वाली एक बच्चे की मां को हिमाचल प्रदेश घुमाने के बहाने हरियाणा में ले जाकर नृशंस हत्या कर दी। हरियाणा पुलिस के अनुसार पहले सीट बेल्ट से गला दबाकर महिला की हत्या की, उसके बाद सिर काटकर पॉलिथीन में ले जाकर दूसरे स्थान पर फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद होने के करीब पांच दिन बाद ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया। हत्यारोपी और उसके भाई का रविवार को निकाह था। हत्या की वजह निकाह में बाधा बनना था। हरियाणा की यमुनानगर पुलिस ने रविवार को प्रकरण का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सात दिसंबर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर क्षेत्र में पोंटा साहिब की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक महिला का बिना सि...