कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव में ब्याही एक महिला को निकाह के 48वें दिन दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि उसके पति ने चोरी से दूसरी शादी भी कर ली। मामले की शिकायत पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की नगमा निशा पुत्री रईश अहमद ने बताया कि उसका निकाह 29 मई 2022 को पिंडरा सहाबनपुर निवासी मुबारक अली से हुआ था। आरोप है कि निकाह के दूसरे दिन से ही दहेज में कार की मांग को लेकर ससुराली प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 15 जुलाई 2022 को ससुरालीजनों ने उसकी बेरहम...