अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में निकाह के 19 साल बाद शौहर ने महिला को रोककर तीन तलाक बोल दिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग गया। आरोप है कि अब शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शौहर समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला हाथी डूबा निवासी परवीन ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका निकाह 27 अक्टूबर 2006 को इमलाक अहमद के साथ मुंबई में हुआ था। वह शौहर के साथ किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थी। इसके बाद दो बेटों को जन्म दिया। कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने दहेज में कार की मांग कर दी। इस पर पिता ने कार भी दिला दी। कुछ दिनों बाद ही रुपए भी मांगने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ती चली गई। चार साल पहले शौहर ने मारपीट कर घर से न...