लखनऊ, फरवरी 20 -- बंथरा कोतवाली में महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। शादी के 16 दिन भी पूरे नहीं हुए थे कि ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने दहेज में बुलेट और पांच लाख रुपये लाने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगा दिया। सितंबर में हुआ था निकाह बेती निवासी महिला की शादी नौ सितंबर 2024 को लतीफ से हुई। पीड़िता के मुताबिक रुख्सत होकर ससुराल पहुंचते ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति लतीक को उसकी मां और रिश्तेदार भड़काते थे। जिसकी वजह से लतीफ ने कई बार पत्नी को पीटा। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों ने नया प्लॉट खरीदने के लिए मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर महिला को पीटा गया। परिवार के समझाने पर भी न...