बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेदीपुर गांव में नई नवेली दुल्हन ने निकाह के सातवें दिन प्रेमी के साथ मिलकर गुरुवार रात अपने शौहर की हत्या करा दी। कनपटी में सटाकर युवक को गोली मारी गई थी। सनसनीखेज वारदात में आरोपी बीवी, उसके प्रेमी को पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अभिनंदन ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया। बताया कि परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेदीपुर निवासी अनीस (27) का निकाह गत 13 नवंबर को गोण्डा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र के बैयनमवा निवासी रुकसाना के साथ हुई थी। जांच में पता चला कि रुकसाना का ननिहाल बस्ती जनपद के गौर थानाक्ष...