मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। निकाह के बाद परिवार वालों और रिश्तेदारों से मिलाने के लिए कहने पर महिला को पति ने प्रताड़ित किया। निकाह के मात्र साढ़े चार माह बाद ही उसे आधी रात को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोपी पति ने उससे पैसे और गहने भी हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर नागफनी थाना पुलिस आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के डिप्टीगंज गोल कोठी निवासी रोहिना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह बीते साल 31 अगस्त 2025 को निजामुद्दीन में दीनक के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार, निकाह के बाद नदीम उसे मुरादाबाद में ही किराये के मकान में रखा। इस दौरान कभी भी अपने परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार से नहीं मिलवाया। पीड़िता के अनुसार जब भी वह परिवार वालों से मिलवाने को कहती तो नदीम उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर...