सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लोटन कोतवाली क्षेत्र के खरीडीहा गांव में बुधवार रात बारात त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के झगडिहवा गांव से आई थी। पहले से तय दहेज लेने के बाद दुल्हा व उसके पक्ष के लोगों ने दो लाख रुपये की और मांग कर दी इससे दुल्हन ने निकाह हो जाने के बाद भी ससुराल जाने से इंकार कर बारात को खाली हाथ वापस भेज दिया। लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लोटन कोतवाली क्षेत्र के खरीडीहा गांव निवासी लायक अली पुत्र शाह अली की बेटी की शादी त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शहबाज अली पुत्र साबिर अली के साथ तय हुई थी। बुधवार की रात बारात आई। बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया। निकाह की रस्म पूरी हुई। इसके बाद दुल्हा व उसके पक्ष के लोगों ने दहेज में पूर्व में तय के अतिरिक्त दो लाख और नकद की मांग कर दी। का...