हापुड़, जुलाई 4 -- हापुड़, संवाददाता। थाना देहात क्षेत्र की एक विवाहिता से निकाह के बाद अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 15 सितंबर 2023 को जिला गाजियाबाद थाना मसूरी के गांव नाहल निवासी रहीम से साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही पति रहीम, ससुर नफीस, सास तमन्ना, जेठ वसीम, देवर समीर और नंद जुलेखा ने अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक और एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पुत्री को जन्म देने के बा...