अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर निकाह के पांच बाद ही अपनी पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। मामले में शौहर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सासनीगेट क्षेत्र के एक इलाका निवासी महिला के अनुसार 19 मई को उसका निकाह सासनीगेट क्षेत्र के ही एक मोहल्ला निवासी शाहनवाज से हुआ था। कुछ दिनों बाद ही शौहर व ससुरालियों ने दहेज को लेकर ताना देना शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज में 100 वर्गगज का मकान व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उससे मारपीट करने लगे। नौकरानी से भी बदतर सलूक करते थे व भूखा-प्यासा रखते थे। आरोप है कि ननदोई छेड़छाड़ करता था। ननदों ने जेवरात छीन लिए। 23 अगस्त की दोपहर को शौहर ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद उसे मायके में छोड़ दिया। इसी दौर...