खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के कुतुबपुर गांव में शनिवार की देर रात निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत हो गई। नृतक स्थानीय मो. इमरान का 22 वर्षीय पुत्र मो. इरशाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब निकाह का रस्म पूरा होने के बाद बारातियों के बीच छोहारा वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने कट्टा से शादी की खुशी में पहला आसमानी फायर किया। दूसरी गोली दूल्हा मो.इरशाद के गर्दन में जा लगी। जख्मी हालत में दूल्हे को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा आनन फानन में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद बेगूसराय जिले के एक निजी में भर्ती कराया गया। वहा से भी स्थिति उसकी गंभीर देख रेफर ...