संभल, मई 27 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में सिरसी के मोहल्ला सादक सराय में मैरिज हाल में निकाह के दौरान वीडियो बनाते समय दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों में गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। जिससे मैरिज हॉल में अफरातफरी मच गई और हंगामा हुआ। मारपीट के दौरान दूल्हा भी घायल हो गया। दोनों पक्षों के लोग देर रात तक थाने में मौजूद थे। जनपद अमरोहा में जोया निवासी मोहम्मद नाजिम की बारात सोमवार को सिरसी के मोहल्ला सादक सराय में मोहम्मद यूसुफ के यहां आईं थीं। उनकी बेटी अलीशा के साथ मोहम्मद नाजिम की निकाह की रस्म हो रही थी। बारात ने खाना भी खा लिया था। बारात का कार्यक्रम महक मैरिज हॉल में चल रहा था। सोमवार की देर शाम निकाह के दौरान रस्म चल रही थीं। लोगों ने बताया कि दूल्हा पक्ष की ओर से कुछ लड़के शराब पिये हुए थे, जो कि लड़कियों की वीडियो बनाते हुए अभद्रता...