बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भाईपुरा में दबंगों ने निकाह के दौरान कमेंटबाजी का विरोध करने पर अगले दिन दूल्हे को उसके घर में घुसकर मारा पीटा और घर पर पथराव भी किया। पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव भाईपुरा निवासी पीड़ित शाहरुख पुत्र शमीम ने तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर को उसका निकाह हुआ था। निकाह के दौरान कुछ युवकों द्वारा उसको लेकर हूटिंग एवं कमेंटबाजी की जा रही थी, जिसके लिए उनसे मना किया गया था। इस पर आरोपी रंजिश मानने लगे। आरोप है कि 1 दिसंबर की शाम को आरोपी जीशाद, फरमान, नासिर, आहद, जैद तथा आठ-दस अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित से गाली-गलौच करते हुए उस...