अमरोहा, नवम्बर 9 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को प्रेमी ने अपने घर की चौखट पर प्रेमिका के सामने उसके भाई को गोली मार दी। भाई अपनी बहन को लेकर निकाह की बात करने प्रेमी के घर पहुंचा था। इसी दौरान बात बढ़ गई और प्रेमी भड़क गया। उसने घर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली हाथ पर लगने से भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। घायल युवक को उपचार के लिए पाकबड़ा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में एक गांव निवासी युवती करीब दो साल पहले नीट की तैयारी के लिए जयपुर गई थी। कोचिंग के दौरान उसकी मुलाकात जोया के मोहल्ला टंकी वाला निवासी ताबिश रजा स...