बदायूं, सितम्बर 24 -- निकाह का झांसा देकर विधवा का चार साल तक शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला घटना नगर के एक मोहल्ले का है। यहां के रहने वाली एक महिला के पति की चार साल पहले मौत हो गई थी। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मुईन पुत्र जाहिद इस विधवा के संपर्क में आ गया। दोनों के बीच संबंध बढ़ गए। मुईन निकाह का झांसा देकर विधवा का शारीरिक शोषण करता रहा। बताया जाता है कि जब विधवा ने निकाह करने की बात की तो मुईन टालता रहा। 21 सितंबर को विधवा ने निकाह के लिए दबाव डाला तो मुईन ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और निकाह करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता विधवा ने थाने पहुंचकर मुईन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कोतवा...