संभल, अगस्त 4 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में युवती को निकाह करने का झांसा देकर अमरोहा के युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने दस लाख रुपये और कार की मांग की। पीड़िता के परिजनों ने असमर्थता जताई तो आरोपी व उसके परिजनों ने मारपीट की। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र में शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को अमरोहा जिले में डिडौली क्षेत्र के युवक ने प्रेमजाल में फंसाया और निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने निकाह करने का प्रेमी युवक पर दबाव बनाया तो प्रेमी व उसके परिजनों ने दस लाख रुपये और क्रेटा कार की मांग की। युवती ने परिजनों के लिए इस मामले की जानकारी दी। युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक व उसके परिजनों से निकाह करने को कहा, तो उन्होंने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नि...