संभल, अगस्त 1 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के एक मोहल्ला निवासी युवती को दो वर्ष पहले मोहल्ले का युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर आगरा ले गया। वहां अपने दोस्त के घर में रखा और निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। फिर आरोपी पीड़िता को संभल ले आया। यहां पहुंचने पर जानकारी हुई कि पीड़िता के पिता ने आरोपी व उसके भाईयों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोपी ने पीड़िता को परिजनों के खिलाफ बयान दर्ज कराने का झांसा दिया। पीड़िता ने परिजनों के खिलाफ बयान दिए और फिर प्रेमी के साथ रहने लगी। पीड़िता ने निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 15 जुलाई 2023 की सुबह अनस अपने भाईयों की मदद से युवती को आगरा ले गया। पीड़िता आ आरोप है कि वहां दोस्त के खाली...