मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- एक गांव निवासी युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में आरोप लगाया कि रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी एक युवक पिछले तीन वर्ष से उसे निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोप है कि आरोपी धोखे से उसका गर्भपात भी करा चुका है तथा नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडिया बनाई हुई है।जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। मीरापुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का आरोप है कि करीब तीन वर्ष पूर्व रामराज क्षेत्र के गांव हासमपुर निवासी युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था तथा उसे एक किराए के मकान में रखकर उसके साथ निकाह करने का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोपी कई बार उसका गर्भपात भी करा चुका है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला प्रदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडिय...