गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास (आईपीएम कॉलेज के सामने) सोमवार को निकास कट शाम छह से बजे रात नौ बजे तक बंद रहा।निकास कट बंद होने मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन सरपट दौड़े। वहीं एनएच-9 पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। एनएचएआई ने क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास (आईपीएम कॉलेज के सामने) निकास और प्रवेश कट बनाए थे। दोनों कट बनने से लोग मेरठ एक्सप्रेसवे पर आने-जाने लगे। लेकिन कट की चौड़ाई कम होने के कारण यहां भीषण जाम रहने लगा। लोगों को एक्सप्रेसवे पर जाम से जूझना पड़ रहा था।ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। एनएचएआई ने जाम खत्म करने के लिए मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास नई व्यवस्था की है। यहां आईपीएम के पास बनाए निकास कट को सोमवार से शनिवार शाम छह बजे से रात नौ बजे तक बंद रखने का निर्ण...