रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। वार्ड नंबर तीन दुसाध टोला स्थित डॉक्टर जब्बार मुहल्ले में नाली की समस्या से लोग परेशान है। पुराने मुहल्ला में सैंकड़ों की आबादी के बीच है। जहां सालों भर नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। इस मुहल्ले में रोड के किनारे नाली तो है, लेकिन नाली की जल निकासी का जगह नहीं है। इस कारण नाली का पानी रोड पर बहता रहता है। जमा गंदा पानी न केवल दुर्गंध फैला रहा है, बल्कि संक्रमण फैलने की आशंका खड़ी कर दी है। स्थानीय लोग बताते हैं नाली के गंदा पानी निकासी के लिए छावनी परिषद सहित जिला प्रशासन को भी लिखित आवेदन दिया गया है। बावजूद मोहल्ले में नाली के दूषित जल निकासी की समस्या बरकरार है। बारिश के दिनों में तो मुहल्ले के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। नाली के आगे जल निकसी का मार्ग जाम रहता है। इस बाबत छाव...