नई दिल्ली, मार्च 1 -- मार्च के शुरुआत में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में 01 मार्च से ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3 मार्च को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिलेगा। इसके चलते हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है।  उत्तर प्रदेश के बीत करें तो बादलों की आवाजाही  जारी रहेगी। इसके साथ ही धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ ऐक्टिव होने की वजह से एक सप्ताह तक आंधी और बारिश की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जि...