वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को 379वें दिन भी भिखारीपुर स्थित मुख्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने छंटनी किए गए संविदाकर्मियों के रोजगार के प्रबंधन की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने पर जोर दे रहे हैं। दूसरी ओर बनारस का ऊर्जा प्रबन्धन नौकरियां लेने पर आमादा है। ऐसे संविदाकर्मियों के परिजन डरे हुए हैं। सभा को इं. मायाशंकर तिवारी, आरके वाही, राजेन्द्र सिंह, ओपी सिंह, अंकुर पांडेय, संदीप कुमार, रंजीत पटेल, राजेश पटेल, राजेश सिंह, मनोज जायसवाल, रवीन्द्र कुमार ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...