शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- शाहजहांपुर महानगर में महेंदीपुर बाला जी सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम दस अप्रैल से शुरू हुआ जो कि 12 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम स्थल पुरानी खोया मंडी स्थित महाराजा अमरसेन भवन को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। आयोजन समिति ने पहले दिन गुरुवार को कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। दूसरे दिन शुक्रवार को हवन पूजन व अन्नकूट भंडारे के बाद विशाल जागरण का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की भक्ति प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय होगा। तीसरे दिन शनिवार को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में रबाड़ी वाले गुरुजी नवनीत भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...