महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के चिऊरहा निवासी 12 वर्षीय मासूम हिमांशु चौधरी की निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू संघर्ष मोर्चा का गुस्सा फूट पड़ा। पुरैना में संगठन के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। मशाल जुलूस मुख्य चौराहे से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरा और पुनः चौक पर आकर सम्पन्न हुआ। हाथों में जलती मशालें और आंखों में गुस्सा लिए लोग हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों ने मांग उठाई कि हिमांशु के कातिलों को फांसी की सजा दी जाए और उनके मकान को तत्काल कुर्क किया जाए। भीड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि इस जघन्य हत्या मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए। ताकि भविष्य मे...