लखनऊ, मार्च 3 -- तीन दिन पहले आया पश्चिमी विक्षोभ सूबे के ऊपर से निकल चुका है। पीछे खाली जगह को पछुआ हवा भरेगी। ऐसे में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक तेज पछुआ चलेगी। बुधवार तक इसकी गति 35 किलोमीटर प्रतिघंटा या इससे अधिक हो सकती है। ऐसे में अनुमान है कि शाम से लेकर रात तक बिना गर्म कपड़ों के काम नहीं चलने वाला। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन तक हवा में नमी बढ़ी और दिन-रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। घरों और दफ्तरों में पंखे चलने लगे। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ जिसका प्रभाव पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा दिखा उसकी वजह से उच्च हिमालयी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद तेज हवा उसी ओर से आ रही है। अभी इसकी गति कम है फिर भी रविवार-सोमवार की रात एक दिन पहले के मुकाबले सर्द रही। अब जैसे ही हवा की गत...