लखनऊ, अगस्त 4 -- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बाढ़ प्रभावित जिलों में विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के साथ वहीं पर निवास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय व कार्यस्थल से अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर विकास मंत्री ने सोमवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्रेनेज, सड़क, लाइट और साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जाए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की और जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, भदोही, कौशांबी, चित्रकूट, जालौन, आगरा आदि जिलों में जरूरी कद...