श्रावस्ती, मई 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नगर पंचायत इकौना के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष गजाला चौधरी ने की। बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें अनुमानित आय व व्यय का ब्योरा अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार ने प्रस्तुत किया। जिसे बैठक में मौजूद सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया। बोर्ड की बैठक में आय और व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि सालाना अनुमानित आय 23 करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपए है। वहीं सालाना अनुमानित व्यय 21 करोड़ 16 लाख 35 हजार 786 रुपए है। जिससे नगर में होने वाले विकास के कार्यों को कराया जाता है। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर हम सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें तो नगर में विकास की नई गाथा लिख सकते ...