उन्नाव, मई 14 -- उन्नाव, संवाददाता। नगर निकाय निदेशालय ने उन्नाव नगर पालिका के अलावा गंगाघाट और बांगरमऊ से बारिश के पहले तैयारियों की योजना और पेयजल आपूर्ति को लेकर व्यवस्थाओं पर सूचना मांगी है। संबंधित निकायों के ईओ को यह निर्देश दिए हैं कि नाला सफाई का काम जून के पहले पूरा कर लिया जाए। बारिश के दौरान खामियां बर्दाश्त नहीं होंगी। इसके अलावा नौ प्रमुख बिंदुओं पर जवाब भी मांगा है। असल में, गर्मियों में पेयजल की समस्या शहर और निकाय क्षेत्र में होती है। कई बार पानी की समस्या को लेकर गर्मी में हाहाकार मचता है। नाले-नालियों की ठीक से सफाई न होने से बारिश में जलभराव की समस्या भी रहती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकाय निदेशक ने नगर पालिका उन्नाव, गंगाघाट, बांगरमऊ से जवाब मांगा। कहां कितने नाले हैं, कब सफाई शुरू हुई, किन स्थलों पर जलभराव क...