रुद्रपुर, जनवरी 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर से मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहन खेड़ा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि नगर निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि भीतरघातियों और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के चलते वह मेयर का चुनाव हार गए। मोहन खेड़ा ने अपनी ही पार्टी के महानगर अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भीतरघात के कारण वह चुनाव हार गए। वह नहीं चाहते थे कि कांग्रेस का मेयर बने। आरोप लगाया कि महानगर अध्यक्ष पार्षदों के लिए वोट मांगते रहे, लेकिन मेयर के लिए वोट नहीं मांगे। कहा कि चुनाव में कांग्रेस के खेत को बाड़ ही खा रही थी। कहा कि महानगर अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। कहा कि वह देहरादून से लेकर दिल्ली तक पार्टी आलाकमान से मिलेंगे और कांग्रेस नगर अध्यक्ष की शिकायत...