गढ़वा, जनवरी 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बुधवार को पिछड़े वर्गों के आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम और मतदान केंद्र की स्थापना (नगरपालिका) के लिए समीक्षा बैठक की गई। डीसी ने पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण, मतदाता सूची और मतदान केंद्रों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की गई। मौके पर महत्वपूर्ण एजेंडों मसलन प्रकाशित वार्डवार सर्वेक्षण सूची/विखंडित मतदाता सूची (प्रपत्र एक) से संबंधित प्रतिवेदन, वार्डवार मतदाताओं का प्रतिवेदन (प्रपत्र दो), मृत, पलायन और दुबारा प्रविष्टी वाले मतदाता से संबंधित प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया। उसके अलावा छूटे हुए मतदाता से संबंधित...