रामगढ़, फरवरी 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के दिगवार में रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा नगर कमिटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पवन कुमार महतो और संचालन ज़िला महासचिव राजेश महतो और कोषाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान सर्वसम्मति से वार्ड 4 कमेटी का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव बिट्टू कुमार, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव रवि कुमार और अनिकेत कुमार चुने गए। इसके अलावा संरक्षक की जिम्मेवारी जीतन महतो और मीडिया प्रभारी सागर कुमार हुआ। साथ ही कार्यकारिणी समिति में राजू कुशवाहा, कुलदीप कुमार, लोकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंद्रलाल कुमार, अवधेश कुमार,विकास कुमार शामिल किए गए। नगर परिषद अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक है। इसलिए स...