फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में निकाय चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था थी। मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिस कर्मी मतदाताओं से मोबाइल फोन अंदर लेकर नहीं जाने की अपील कर रहे थे। साथ ही जांच भी कर रहे थे। मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील कर रहे थे। गौरतलब है कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर 1302 मतदान केंद्रों पर चार हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। इनमें से दो सौ से अधिक अतिसंवेदन-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पांच से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहे। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील समेत सभी मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मी एक जगह पर पांच या उससे अधिक लोगों को जुटने नहीं दे रहे थे। लिहाजा सभी जगहों पर दिनभर शांति बनी रही और शाम तक मतदाता केंद्र पर मतदान करने आते र...