गुमला, जनवरी 14 -- विशुनपुर। नगर निकाय चुनाव में सिमडेगा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और खूंटी जिलों में पिछड़ी जाति (ओबीसी) का आरक्षण शून्य किए जाने के फैसले के खिलाफ विशुनपुर के ओबीसी समाज में गहरा रोष है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को विशुनपुर के ओबीसी समाज के लोग गुमला जिला स्थित रौनियार भवन में ओबीसी प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक में शामिल होंगे। पिछड़ी जाति के केंद्रीय सचिव रामप्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जाएगी तथा आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।साहू ने कहा कि जिन जिलों में ओबीसी आबादी बड़ी संख्या में निवास करती है, वहां आरक्षण को शून्य करना समाज के अधिकारों का हनन है। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पिछड़े वर्ग की भागीदारी कमजोर होगी।उन्होंने ओबीसी समाज के...