नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को मुंबई नगर निगम सहित 29 स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के 29 स्थानों पर मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि मतों की गिनती और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इन सभी नगर निगमों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। अब उनके बयान को लेकर सियासी हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना नगर निगम चुनावों में अधिकतर स्थानों पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे और एनसीपी सहित 'महायुति' के सहयोगी दलों के साथ अधिकतर स्थानों पर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की कोशिश ...