रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुर्रामकला जिला कार्यालय में रविवार को निकाय चुनाव के लिए बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पवन कुमार महतो और संचालन ओम प्रकाश महतो ने किया। नगर परिषद अध्यक्ष पवन कुमार महतो ने कहा कि हमारी पार्टी सभी 32 वार्ड में अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसे लेकर सभी संप्रदाय के लोगों को एकजुट करने की बात कही। जल्द ही नगर परिषद वार्ड कमेटी का विस्तार होगा। कमेटी विस्तार के लिए पूर्व में ही संयोजक और प्रभारी की बनाया गया है। संगठन की मजबूती और बेहतर रिजल्ट के लिए चुनाव जीतने की रणनीति पर आवश्यक विचार विमर्श की गई। इस बीच सभी लोगों ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया। मौके पर मुख्य रूप से रवि महतो, राजेंद्र बेदिया, लीलावती महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश...