गुरुग्राम, फरवरी 21 -- नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने संकल्प पत्र लगभग तैयार कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के अनुसार संकल्प पत्र को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक के भाजपा कार्यालय मंगल कमल से 24 फरवरी को जारी करेंगे। गुरुवार को गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विपुल गोयल, एडवोकेट विजयपाल की उपस्थिति में भाजपा नेताओं ने संकल्प पत्र तैयार करने को लेकर घंटों मंथन किया। शहर और वार्डों के मुद्दों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि अगले एक से दो दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि संकल्प पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के लिए कुछ और भी अच्छे सुझाव आएंगे तो अगले एक दो दिनों में उन्हें भी शा...