कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर राज्य के 48 नगर निकायों में वार्डवार अत्यंत पिछड़ा वर्ग-I और पिछड़ा वर्ग-II की जनसंख्या का आंकड़ा जारी किया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन आंकड़ों का उपयोग केवल स्थानीय निकायों के चुनावों में आरक्षण निर्धारण के लिए किया जाएगा। झुमरीतिलैया नगर परिषद और कोडरमा तथा डोमचांच नगर पंचायत के लिए वार्ड संख्या जारी किया गया है। इसके तहत झुमरीतिलैया नगर परिषद में के वार्ड एक में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 635 और पिछड़ा वर्ग की आबादी 1059 है। उसी तरह वार्ड दो में 1238, 770 वार्ड तीन में 1431, 516 वार्ड चार में 722, 1150 वार्ड पांच में 973, 1312, वार्ड छह में 2407, 71 वार्ड सात में 1694 248, वार्ड आठ में 1305, 683 वार्ड नौ में 725,...