हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द हो। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। उक्त बातें झारखंड राज्य पिछला वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कही। बुधवार को वह हजारीबाग में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर हजारीबाग में प्रशासनिक स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक भी किया गया है। साथ ही पांच वार्ड का भौतिक सत्यापन किया गया है। बीएलओ कि ओर से जो लिस्ट जारी किया गया है। वह सही है या नहीं।जिसमें जाति वर्ग समेत सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।आयोग बहुत जल्द चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी।इस बार ओबीसी वर्ग को आरक्षण चुनाव में मिलना है।इस कारण रिपोर्ट बेहद जरूरी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अक्टूबर नवंबर तक प...