जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज से नामांकन फॉर्म का स्वर्णरेखा भवन मानगो में वितरण शुरू हो गया। नामांकन को लेकर संभावित प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने में जुटे हैं। फॉर्म लेने के लिए स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट भवन में संभावित प्रत्याशियों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि मानगो नगर निगम के कुल 36 वार्डों में 23 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और वार्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार का माहौल बनने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...