पटना, जून 29 -- नगर निकाय चुनाव के दौरान 1 लाख 43 हजार 709 लीटर शराब जब्त की गई। 1088 शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिलों द्वारा विभिन्न 588 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए थे। 157 स्थलों पर स्थायी निगरानी दलों की नियुक्ति की गई थी। परिणाम रहा है कि बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई। वाहनों की जांच में 39 लाख 22 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल गये । आयोग के अनुसार, चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अबतक 123 लाइसेंस रहित शस्त्र, तीन विस्फोटक, 4025 कारतूस, 45 अन्य अवैध वस्तुएं और एक अवैध रूप से संचालित शस्त्र निर्माण स्थल को सीज किया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 29,277 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत नोटिस जारी किया गया। जिसके विरुद्ध 11,384 व्यक्तियों से बॉन्ड पेपर भरवाया गया। सी...