देवघर, मार्च 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग डोर टू डोर कार्य की समीक्षा के साथ नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। मौके पर डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। इसमें मुख्य रूप से प्रकाशित वार्डवार सर्वेक्षण सूची, विखंडित मतदाता सूची से संबंधित प्रतिवेदन, वार्डवार मतदाताओं के प्रतिवेदन, मृत, पलायन एवं दुबारा प्रविष्टी वाले मतदाता से संबंधित प्रतिवेदन, छुटे हुए मतदाता से संबंधित प्रतिवेदन, दावा-आपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन, दावा-आपति निस्तारण से संबंधित प्रतिवेदन, प्रगणकों...