देवघर, फरवरी 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सदस्य सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड रांची के दिशा निर्देश में देवघर जिला के मधुपुर नगर परिषद में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची को नगर निकायों में अवस्थित वार्ड के अनुरुप विखंडित मतदाता सूची से वार्डवार डोर टू डोर मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करने उपरांत देवघर जिला के वेबसाईट देवघर डॉट एनआईसी डॉट इन पर प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर परिषद मधुपुर तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मधुपुर सह शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में 24 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए प्रदर्शित किया गया है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर द्वारा नगर परिषद मधुप...